मिसाल न्यूज़
रायपुर । अभिनेता रिंकू रज़ा का नया अलबम ‘तेरा दीवाना’ 10 जून को को सुबह 7 बजे लॉच होने जा रहा है। इस अलबम का टीज़र 3 जून को लांच किया जा चुका है, जिसे लगातार देखा जा रहा है।
मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर अभिनेता करण खान ने बताया कि ‘तेरा दीवाना’ अलबम में अभिनेत्री प्रियंका शर्मा ने बेहतरीन एक्ट व डांस किया है। इस म्यूजिक एल्बम को सलीम खान ने निर्देशित किया है। कोरियोग्राफी मनोज दीप की है। गीत को लिखा है जाने-माने गीतकार सलाम ईरानी ने। संगीत विवेक नीलेश शर्मा का है। विवेक शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से गाने कर्णप्रिय बनाया है। आर्ट डायरेक्शन में आर्ट डायरेक्टर करीम खान का कमाल है। गाने को कैमरे में कैद किया है राजू देवदास और भागवत साहू ने। मेकअप विलास राउत ने किया है। गाने की रिकॉर्डिंग साईं रिकॉर्डिंग स्टूडियो रायपुर में की गई है। एडिट प्रवीर दास ने किया है। अलबम के हीरो रिंकू रज़ा छत्तीसगढ़ी फिल्म तीजा के लुगरा पार्ट- 2 एवं बादशाह इज़ बैक में करण खान के साथ दिखाई देंगे।