मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगंम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने कामकाज में और चुस्ती लाने विभागीय सर्जरी की है। कुछ जोन के कमिश्नर बदले गए हैं। इसके अलावा कुछ अफ़सरों को नया दायित्व मिला है।
0 राजेश गुप्ता जो जोन 5 कमिश्नर थे एवं मुख्यालय में उपायुक्त की हैसियत से एनयूएलएम, एमएसएसवॉय एवं धनवंतरी योजना का काम देख रहे थे, अब वे मुख्यालय में रहते हुए उपायुक्त का काम देखेंगे तथा उनके पास मुख्यमंत्री घोषणा के समस्त निर्माण कार्य, एनयूएलएम, एमएसएस वॉय, धनवंतरी तथा विधि शाखा की जिम्मेदारी होगी।
0 राकेश शर्मा जोन 3 कमिश्नर थे, जो कि अब जोन 4 कमिश्नर होंगे
0 सुशील चौधरी जो कि मुख्यालय में पदस्थ थे अब जोन 5 कमिश्नर की जिम्मेदारी सम्हालेंगे
0 जसदेव बाबरा जो हाल ही में रायपुर नगर निगम उपायुक्त पद पर आए हैं वे जोन 7 कमिश्नर की जिम्मेदारी सम्हालेंगे
0 हेमंत शर्मा (अधीक्षण अभियंता) जो कि जोन 4 के प्रभारी कमिश्नर थे अब वे मुख्यालय में लोक कर्म विभाग का जिम्मा संभालेंगे
0 लोकेश चंद्रवंशी (सहायक अभियंता) जो जोन 4 में प्रभारी कार्यपालन अभियंता थे अब वे जोन 3 कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे
0 बी.एल. चंद्राकर (कार्यपालन अभियंता) जो जल प्रदाय फिल्टर प्लांट एवं मोटर कर्मशाला का प्रभार सम्हाल रहे थे अब वे प्रभारी अधीक्षण अभियंता की हैसियत से जल प्रदाय, अमृत मिशन, फिल्टर प्लांट एवं मोटर कर्मशाला का कार्यभार सम्हालेंगे
0 पद्माकर श्रीवास (सहायक अभियंता) जो जोन क्रमांक 5 में जल विभाग की जिम्मेदारी सम्हाले हुए थे वे अब वे जोन 4 में प्रभारी कार्यपालन अभियंता होंगे
0 प्रदीप यादव (सहायक अभियंता) जो 15 वें वित्त आयोग, मोटर कर्मशाला एवं अमृत मिशन की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे अब वे प्रभारी कार्यपाल अभियंता की हैसियत से मोटर कर्मशाला की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। अमृत मिशन व 15 वें वित्त आयोग का प्रभार उनके पास यथावत् रहेगा
0 नरसिंह फरेन्द्र (सहायक अभियंता) जो जल प्रदाय फिल्टर प्लांट की जिम्मेदारी सम्हाले हुए थे अब वे प्रभारी कार्यपालन अभियंता की हैसियत से फिल्टर प्लांट में जल प्रदाय की जिम्मेदारी सम्हालेंगे
0 नागेश्वर राव रामटेके (प्रभारी सहायक अभियंता) जो जोन 5 में पदस्थ थे अब वे मुख्यालय में योजना शाखा का काम देखेंगे
0 संतोष सोनी (उप अभियंता) जो उद्यान विभाग (मुख्यालय) का काम देख रहे थे अब वे जोन 6 में सेवाएं देंगे
0 योगेश यदु (उप अभियंता) जो जोन 8 में पदस्थ थे उन्हें वर्तमान मूल प्रभार के साथ-साथ प्रभारी सहायक अभियंता की हैसियत से प्रधानमंत्री आवास योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
0 अमित बोस (उप अभियंता) जो प्रधानमंत्री आवास का काम देख रहे थे उन्हें वर्तमान मूल प्रभार के साथ साथ प्रभारी सहायक अभियंता की हैसियत से प्रधानमंत्री आवास योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है