रायपुर। रस कुंज द प्रिमियम ड्रिंक का स्टोर अब रायपुर तेलीबांधा रायपुर में भी आ गया है। राज्य सभा सांसद रंजीता रंजन एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने फीता काटकर इस स्टोर का शुभारंभ किया। रस कुंज नागपुर में 50 वर्षों से सेवाएं दे रहा है। इसकी शाखा अब रायपुर में खुलने जा रही है। रंजीता रंजन एवं कुलदीप जुनेजा ने प्रतिष्ठान संचालक एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बलजीत सिंह गड़खेल, प्रीती गड़खेल, रितिका गड़खेल , रमित सिंह गड़खेल, रॉकी शर्मा एवं निकिता शर्मा उपस्थित थे।