मिसाल न्यूज़
रायपुर। इंदिरा गांधी वार्ड नहरपारा में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर एवं क्षेत्र पार्षद तथा एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावर ने 70 लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत पूजन व श्रीफल फोड़कर भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि जुनेजा, ढेबर एवं पार्षद चन्नावर के सार्थक प्रयासों से नहरपारा की संकरी सड़क चौड़ी होने जा रही है। सड़क 12-13 फुट से 30 फुट तक चौड़ी हो गई है। व्यवसायिक गतिविधियों वाला क्षेत्र होने के कारण यहांअक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। अब सुगमता से लोग आवागमन कर पाएंगे। इसी के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन हुआ। यह सड़क 70- 80 मीटर तक कवर की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने इस काम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रमेश आहूजा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य धर्मेंद्र पंड्या, समीर पारेख, मोहम्मद अबीर, आनंद खूबचंदानी, आर के जोशी, अरुण जंघेल, राहुल श्रीवास्तव, राजेंद्र जग्गी, संतोष मिश्रा, राजेश बघेल, डॉ एस पी विश्वकर्मा, मनीष टांक, मनोहर कुरसीजा, राजेंद्र जंघेल, राहुल जंघेल, पिंटू माली सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।