रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एवं पार्षद अमितेष भारव्दाज ने काली माता वार्ड अंर्तगत शक्ति नगर में 13 लाख के विकास कार्यों का विधिवत पूजन किया। 5 लाख के नाली निर्माण एवं 8 लाख के सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। जुनेजा ने वार्ड में स्थित हनुमान मंदिर गली का दौरा किया। साथ ही जनसंपर्क किया। जहां घनी एवं सकरी गलियां में आबादी ज्यादा है ऐसे स्थानों पर ठेकेदार को नाली के ऊपर कवर करने कहा। इस दौरान विधायक से क्षेत्रवासियों ने आवासीय पट्टा की मांग की। निगम अधिकारियो द्वारा मनमाने तरीके से टैक्स वसूल किए जाने तथा बहुत से वृद्धजनों को निराश्रित राशि नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर विधायक ने वार्ड पार्षद अमितेश भारतद्वाज को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया।