मिसाल न्यूज़
रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 22 जून को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। वे दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे। दुर्ग संभाग में शाह का यह दौरा इसी साल दिसंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वाास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र गुरु एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का विधानसभा क्षेत्र दुर्ग डिवीजन में ही आता है। माना यही जा रहा है शाह दुर्ग के किले पर आकर चुनाव से पहले की पृष्ठभूमि तैयार करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल पूर्ण होने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत शाह अपने इस प्रवास में केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ जनता के साथ साझा करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून की दोपहर छत्तीसगढ़ पहुँचेंगे। रायपुर विमानतल में कुछ देर रुकने के बाद वे हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। दोपहर लगभग 1 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके बाद वे भिलाई की पंडवानी गायिका एवं पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घर सेक्टर-1 जाएंगे। तदोपरांत दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे जहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दुर्ग स्टेडियम में क़रीब 50 मिनट मौजूद रहेंगे। सभा के पश्चात व् मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।