रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक जेल रोड में सिकल सेल संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भूमि पूजन किया। आयोजन स्थल से कुछ दूर पर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा का कार्यालय है। कार्यालय के ही बाजू जुनेजा व्दारा गरीबों के लिए दवाओं का लंगर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री दवाओं के इस लंगर को देखने कार्यक्रम स्थल से पैदल ही वहां पहुंचे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय थे। मुख्यमंत्री ने जुनेजा के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें गरीबों की सेवा में इसी तरह समर्पित रहने कहा।