मिसाल न्यूज़
रायपुर। खालसा स्कूल के सामने से ऑक्सीजोन के नाम पर हटाए गए दुकानदार आज निगम मुख्यालय में निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी से मिले। निगम कमिश्नर ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि व्यवस्थापन की प्रक्रिया जारी है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के शासनकाल में ऑक्सीजोन निर्माण के नाम पर दिसबंर 2017 में 69 दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया था। नगर निगम प्रशासन व्दारा जून 2021 में अंवति बाई लोधी चौक के पास क्रिस्टल ऑर्केड के सामने प्रभावित दुकानदारों के व्यवस्थापन का निर्णय लिया जा चुका है। व्यवस्थापन का एजेंडा नवंबर 2021 में नगर निगम की सामान्य सभा से पास हो चुका है। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में व्यवस्थापन पर अनुमति जारी हो चुकी है।