रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज काली माता वार्ड के शक्ति नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। रहवासियों ने भूमि अधिकार पट्टा एवं गलियों में निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की। जुनेजा ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही औचारिकताएं पूरी कर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। साथ ही भू – पट्टा पर जल्द ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर दिलाने की बात कही। इसके अलावा जल जीवन मिशन के काम के कारण गलियों का बुरी स्थिति होने की शिकायतें मिलीं। जुनेजा ने जल्द सड़कों को सुधरवाने का आश्ववासन दिया। जुनेजा ने कुष्ठ बस्ती तरुण नगर का भी दौरा किया। पूर्व में यहां तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य जुनेजा के प्रयासों से हुआ था। जनसंपर्क केे दौरान पार्षद अमितेष भारद्वाज, पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे, हरीश जग्गी एवं बिरजू उपस्थित थे।