भनपुरी के देवेंद्र जांगड़े किक बॉक्सिंग में दूसरे स्थान पर, पंकज शर्मा ने किया सम्मान

रायपुर। भनपुरी के पुरानी बस्ती सतनामी पारा के होनहार खिलाड़ी देवेन्द्र जांगड़े जांगड़े ने इंडो नेपाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

भनपुरी के पूर्व उप सरपंच अजय साहू ने बताया कि काठमांडू नेपाल में आयोजित 5 वी यूथ गेम्स इंडो नेपाल इंटरनेशनल सीरीज 2023 में देवेन्द्र ने भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता काठमांडू के दशरथ रंगशाला स्टेडियम में आयोजित थी। किक बॉक्सर को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने आर्थिक सहयोग देकर नेपाल भिजवाने की व्यवस्था की थी। सिल्वर मेडल जीतने पर पंकज शर्मा ने देवेन्द्र का सम्मान किया। इस अवसर पर कांग्रेस के रुकूम लाल वर्मा, अजय साहू, जीत सिंह, कमलेश मिश्रा, भनपुरी के सतनामी समाज प्रमुख संतराम जांगड़े, भगवान दास बंजारे, परसराम जांगड़े सहित कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पंकज शर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी का खेल प्रेम जग जाहिर है। उन्होंने खिलाड़ियों के हक में अनेक लोककल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर परंपरागत खेलों को बढ़ावा दिया है। पूरे छत्तीसगढ़ को खेलमय बना दिया है। बच्चे बूढ़े एवं जवान सभी बढ़ चढ़कर खेलों में भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *