मिसाल न्यूज़
रायपुर। पारस नगर (देवेन्द्र नगर) में 75 सालों से निवासरत 50 अधिभोगियों को रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत स्थाई पट्टा विलेख वितरण किए। पट्टा प्राप्त करने वाले सौभाग्यशाली लोगों में छत्तीसगढ़ के जाने-माने देवी जस गीत गायक दुकालू यादव भी थे। विधायक जुनेजा ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोक कल्याणकारी एवं जनता की भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। भाजपा सरकार ने 15 साल राज किया पर जनता से जुड़ी अधिकांश मांगों पर ध्यान नहीं दिया। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आवासहीनों को पट्टे की सौगात मिली। आज जनता के चेहरे पर जो यह खुशी है हमारी सरकार की ताकत है। जुनेजा ने समस्त भू अधिभोगियों को बधाई दी। जुनेजा ने प्रदेश के लोक कलाकार गायक दुकालू यादव, ईश्वर,लक्ष्मी, भानु, हेमराव, मो.इरफान, त्रिवेणी कौशल, अजय,कौशल्या पाल समेत 50 लोगों को पट्टा वितरण किया। इस अवसर पर सुनील भुवाल ,संजय सोनी,कमल घृतलहारे,महेंद्र सेन ,योगिता साहू सहित राजस्व विभाग एवं नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।