मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मीडिया पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ नेता राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गजनी कहा। गजनी एक विलेन था। उसकी तुलना छत्तीसगढ़ की जनता के दो तिहाई बहुमत से बनी सरकार के मुखिया से करना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है।
राजीव भवन में आज पत्रकार वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस चोरी की सरकार में उप मुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री से उप मुख्यमंत्री बनने के बाद वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। फड़णवीस को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से सीखना चाहिये कि जनता से किया गया वायदा कैसे निभाया जाता है। कांग्रेस ने 2018 में छत्तीसगढ़ की जनता से जो वायदे किए थे उनमें से 95 प्रतिशत से अधिक पूरे हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों, युवाओं एवं आदिवासियों के नायक हैं। वे राज्य के ओबीसी समाज के अभिमान हैं। उन्हें गजनी बोलकर देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य के सर्वहारा वर्ग का अपमान किया है। हम किसी भी जन प्रतिनिधि को गजनी की उपाधि देने के खिलाफ हैं। यदि फड़णवीस वायदों को भूलने का आधार बनाते हैं तो उन्हें गजनी की तुलना मोदी जी से करनी चाहिये, जो जनता से किये हर वादे को भूल चुके हैं। मोदी जी ने वादा किया था 15-15 लाख रुपये खाते में आएगा, अच्छे दिन आएंगे, 100 दिन में महंगाई कम होगी, 30 रु. 35 रु. में डीजल-पेट्रोल मिलेगा, हवाई चप्पल पहनने वाले गरीबों को हवाई यात्रा कराई जाएगी, 2022 में किसानों की आय दोगुनी होगी, स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार उपज की लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलेगा, युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलेगा, 100 दिन में महंगाई कम होगी, बुलेट ट्रेन चलेगी। इनमें से एक भी वादा मोदी जी पूरा नहीं कर पाए।