मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र को ‘भरोसे का घोषणा पत्र’ नाम दिया है। कांग्रेस के साथ भरोसा जुड़ता है, जबकि भाजपा के साथ जुमलेबाजी।
राजीव भवन में आज घोषणा पत्र जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि 2018 के चुनाव में हमने लोगों की इच्छाओं एवं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 36 वायदे किए थे। उन वायदों में 98 प्रतिशत वायदे पूरे हो चुके हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी 2003, 2008 एवं 2013 में बारी-बारी से 30 वायदे करती रही थी, उनमें से 25 वादे भी पूरे नहीं हो पाते थे। हमने पिछली बार वादा किया था किसानों का कर्जा माफ करेंगे। सरकार बनते ही 1 घंटे के भीतर किसानों की ऋण माफी कर दी गई। ये होती है भरोसे की बात। प्रधानमंत्री के नाम पर भाजपा जब गारंटियां लेकर आई उससे पहले हमारे नेता जनता के हित में कई घोषणाएं कर चुके थे। फिर ये मोदी की गारंटी है, गारंटियों का क्या भरोसा।