मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू ने आज घोषणा की कि उनकी नई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चंदा मामा’ की हीरोइन दिया वर्मा एवं फाल्गुनी अंजलि ठाकुर होंगी। मोहित साहू ने यह भी ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट फ़िल्म ‘गुईयां’ के बाद ‘चंदा मामा’ के भी प्रोडक्शन में डीओपी रजत सिंह राजपूत की अहम् भूमिका होगी।
फाल्गुनी अंजलि ठाकुर
उल्लेखनीय है कि ‘गुईयां’ जिस रोज़ रिलीज़ हुई उसी शाम मोहित साहू ने ‘गुईयां पार्ट-2’ बनाने का बड़ा ऐलान किया था। ‘गुईयां-1’ के प्रदर्शन के ठीक हफ्ते भर बाद मोहित ने एक और फ़िल्म ‘चंदा मामा’ की घोषणा कर दी। इस तरह 2024 में मोहित के एन माही प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले 3 फ़िल्में बनना है। मोहित ने बताया कि “जनवरी में ‘जानकी’ की मेकिंग शुरु हो जाएगी, जिसे कौशल उपाध्याय डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फरवरी में ‘चंदा मामा’ शूट पर जाएगी। रही बात ‘गुईयां-2’ की तो पूरी तैयारी के बाद हम इस पर काम शुरु करेंगे।” ‘चंदा मामा’ की 2 हीरोइन की तो घोषणा कर दी और हीरो तथा डायरेक्टर कौन होंगे, इस सवाल पर मोहित ने कहा कि “डायरेक्टर तथा हीरो समेत अन्य कलाकारों का खुलासा एक साथ करेंगे। फिलहाल यह तय है कि अलबम की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ चुकी दिया वर्मा और फाल्गुनी अंजलि ठाकुर ‘चंदा मामा’ में लीड रोल करने जा रही हैं। वहीं ‘गुईयां’ में अपने कैमरे का कमाल दिखा चुके रजत सिंह राजपूत के कंधों पर ‘चंदा मामा’ के भी प्रोडक्शन का बड़ा भार रहेगा। ‘गुईयां’ की मेकिंग से लेकर उसे पर्दे पर पहुंचाने तक में रजत का बड़ा रोल रहा है। यू ट्यूब स्टार अमलेश नागेश को एन. माही प्रोडक्शन हाऊस से जोड़ने में भी रजत की बड़ी भूमिका रही थी।
रजत सिंह राजपूत