मिसाल न्यूज़
रायपुर। लोकायन भवन में आज ट्राइबल वॉरियर प्रोडक्शन एवं के. एस. के. वर्क्स के बैनर तले हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ रायपुर’ की मेकिंग की घोषणा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने फ़िल्म डायरेक्टर सतीश जैन, विशेष अतिथि प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय तथा वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे थे।
फ़िल्म के निर्माता साजिद खान एवं निर्देशक के. शिव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि “गैंग्स ऑफ रायपुर” एक काल्पनिक क्राईम ड्रामा है, जो कि राजधानी रायपुर में चल रहे नशे के कारोबार पर केन्द्रित है। इस फ़िल्म की कहानी तैयार करने से पहले वरिष्ठ पुलिस अफ़सरों एवं चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत कर समझने की कोशिश की गई कि ऐसा कौन-कौन सा नशा है जिसका समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। फ़िल्म की शूटिंग 15 फरवरी के आसपास शुरु होगी। रायपुर एवं आसपास के क्षेत्र में फ़िल्मांकन होगा। मई या जून महीने में इस फ़िल्म का प्रदर्शन होगा। फिल्म में भरपूर ड्रामा, एक्शन, इमोशंस, कॉमेडी और रोमान्स होगा। टीम मेम्बर्स में विनोद कुमार कैमरामेन चेन्नई से हैं, जो कि तमिल सिनेमा में पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं। एडिटिंग मयंक रैकवार करेंगे। मयंक मुम्बई के एक नामी प्रोडॅक्शन हॉउस में हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लिए वीएफएक्स व एडिटिंग कर चुके हैं । पी.आर.ओ. दिलीप नामपल्लीवार हैं। गैंग्स ऑफ रायपुर के कलाकारों के लिए ऑडिशन 15 से 18 जनवरी को मोर माटी ऑफिस में 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच रखा गया है | कार्यक्रम का संचालन आर.जे. नमित ने किया।