मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने आरोप लगाया कि धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग हो रही है। ग्रीन लैंड को आवासीय बताकर बेचा जा रहा है।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अनुज शर्मा का सवाल था कि धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनवरी 2021 से दिसंबर 2023 तक कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन के कितने प्रकरण प्राप्त हुए हैं? कितने प्रकरण लंबित हैं तथा कितने प्रकरणों का निपटारा हो चुका है? क्या कृषि भूमि को आवासीय बताकर विक्रय किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं? क्या धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत प्राप्त हुई है? राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की ओर से जवाब आया कि धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनवरी 2021 से दिसंबर 2023 तक कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन के 232 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। सभी 232 प्रकरणों का निपटारा हो चुका है। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कृषि भूमि को आवासीय बताकर विक्रय किए जाने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की 19 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 एवं इसके अंतर्गत बने नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
अनुज शर्मा ने कहा कि 6 जुलाई 2022 को पत्र लिखकर प्रशासन को अवगत कराया गया था कि अवैध प्लाटिंग हो रही है। ग्रीन लैंड को आवासीय बताकर बेचा जा रहा है। इस तरह की लिखित शिकायत एक नहीं तीन बार हो चुकी है। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि जो भी शिकायत मिलेगी उस पर जांच कराएंगे और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।