मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर की एक सितारा हॉटल में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मोही डारे-2’ का मुहुर्त हुआ। मुहुर्त शॉट हॉटल की ही पेड़ पौधों व स्वीमिंग पुल से सजी शानदार छत पर लिया गया। पहला सीन दिलीप वर्मा एवं शकील साजिद पर फ़िल्माया गया। मुख्य कलाकार करण खान, क्रांति दीक्षित, सृष्टि देवांगन, शालिनी विश्वकर्मा, जीत शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह एवं संजय महानंद हैं। निर्देशक अनुपम वर्मा हैं। मुहुर्त अवसर पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत की हस्तियां सतीश जैन, मनोज वर्मा, मोहन सुंदरानी, अमित जैन, अनुमोद राजवैद्य, श्रीमती सरिता जैन एवं तरूण सोनी उपस्थित थे।