मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम ने आज गोल बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलाया और 3500 रुपये का जुर्माना ठोंका।
नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन 4 जोन स्वास्थ अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में गोलबाजार की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों से लगभग 70 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने और गंदगी फैलाने वाले गोलबाजार के सभी संबंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 3500 रूपये जुर्माना वसूला गया।