सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मनाई तुलसी जयंती

रायपुर। भक्ति आंदोलन की अलख अगर विश्व में किसी ने जगाई है तो वह श्रीरामचरित मानस की रचना कर आचार्य तुलसीदास जी ने। उक्त बातें डॉ सुशील त्रिवेदी पूर्व राज्य निवार्चन आयुक्त ने तुलसी जयंती पर कही।

सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर द्वारा आयोजित तुलसी जयंती के अवसर पर डॉ. सुशील त्रिवेदी मुख्य वक्ता थे। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा प्रतिवर्ष तुलसी जयंती का आयोजन करता है। अन्य वक्ता के रूप में समाज के आचार्य यदुवँशमणी त्रिपाठी एवं डॉ. दादुभाई त्रिपाठी ने भी तुलसीदास जी के कृतित्व व व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। डॉ सुरेश शुक्ला सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने कहा कि भगवान श्रीराम को जन जन व घर घर तक पहुंचाने का काम अगर किसी ने किया तो वह सरयूपारीण समाज के कुल पुरुष बाबा तुलसीदास जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश तिवारी एवं आभार प्रदर्शन अजय तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *