मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की आज हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में मात्र एक विषयअमृत मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत नल कनेक्शन के अतिरिक्त कनेक्शन देने पर ही बातचीत हो पाई। कुछ और अतिरिक्त महत्वपूर्ण विषय बैठक में आने वाले थे, लेकिन निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के शहर से बाहर रहने के कारण वह नहीं आ पाए।
निगम मुख्यालय में हुई एमआईसी की बैठक में विषय निर्णय लिया गया कि अमृत मिशन के द्वितीय चरण अंतर्गत रायपुरा, कुकुरबेड़ा, भनपुरी, पुरानी भनपुरी, शंकर नगर, तेलीबांधा, ईदगाहभाठा, मठपुरैना, डंगनिया, लालपुर, देवेन्द्र नगर एवं बैरन बाजार कमाण्ड एरिया में जल प्रदाय प्रारंभ किया जा चुका है। कमांड एरिया में बहुत से हितग्राही अपरिहार्य कारणों से अमृत नल कनेक्शन नहीं ले पाए हैं। इन हितग्राहियों के देय सम्पत्ति कर एवं जल कर का परीक्षण करने के बाद इन्हें निःशुल्क नल कनेक्शन निगम द्वारा ब्याज मद से निविदा कर प्रदाय किया जावेगा। शेष हितग्राही (जो नये कनेक्शन ले रहे) को नियमानुसार शुल्क लेकर नये नल कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दरलाल जोगी, समीर अख्तर , सहदेव व्यवहार, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, निगम अपर आयुक्तगण राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंतागण एवं विभागों के प्रभारीगण उपस्थित थे।