मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम व्दारा सोनडोंगरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को रखने डाॅग शेल्टर हाउस का निर्माण प्रगति पर है। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जोन 8 अधिकारियों को डाॅग शेल्टर हाउस का कार्य तेज गति से अगले एक माह के भीतर प्राथमिकता से पूर्ण करवाने कहा है। डाॅग शेल्टर हाउस में डाॅक्टर्स चेम्बर, कुत्तों के लिए वेटिंग हाल, ऑपरेशन थियेटर, ऑपरेशन उपकरण रखने कक्ष का निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। इसके साथ ही मृत कुत्तों के अंतिम संस्कार हेतु क्रीमेटोरियम मशीन लगवाने की प्रक्रिया चल रही है।