मिसाल न्यूज़
एन. माही फ़िल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चंदा मामा’ 4 अक्टूबर को सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। ‘चंदा मामा’, मामा व भांजे के भावनात्मक लगाव की कहानी है। मामा बने हैं एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं भांजे के रोल में दिखेंगे बाल कलाकार अंश। प्रोड्यूसर मोहित साहू कहते हैं- “हमारा प्रोडक्शन हाउस एक के बाद एक नया सब्जेक्ट सामने ला रहा है। ‘चंदा मामा’ जैसी कहानी अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा में देखने में नहीं आई है।“
डायरेक्शन के क्षेत्र में मशीनी डायरेक्टर कहलाने वाले अभिषेक सिंह ने ‘चंदा मामा’ को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक पिछले क़रीब दस वर्षों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा का ख़ास हिस्सा हैं और ‘चंदा मामा’ जैसा पारिवारिक एक्शन ड्रामा उनके करियर में अपनी तरह का अलग अनुभव देने वाला रहा है। हीरो दिलेश साहू के साथ पर्दे पर नज़र आएंगी दिया वर्मा। अन्य प्रमुख कलाकार जीत शर्मा, अंजलि ठाकुर, अनिरुद्ध ताम्रकार, धर्मेन्द्र चौबे, संजू साहू, उषा विश्वकर्मा, शमशीर शिवानी, बाबा ठाकुर, जागेश्वरी मेश्राम, आनंद साहू, जयराम भगवानी, नेहा शर्मा, एवं घनश्याम वर्मा हैं।
‘चंदा मामा’
पर्दे के पीछे
प्रोड्यूसर- मोहित कुमार साहू, कहानी- मोहित कुमार साहू, डायरेक्टर- अभिषेक सिंह, डायलॉग- सुशील श्रीवास्तव, एसोशियेट डायरेक्टर हिमांशु वर्मा, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर- सुशील श्रीवास्तव, असिस्टेंट डायरेक्टर- रंजन प्रभाकर, अरविंद सोनी, गोविंद महतो, डीओपी- मनमोहन तिवारी, फ़ोकस पुलर- दिनेश जायसवाल, कोरियोग्राफर- मनोज दीप, प्रोडक्शन मैनेजर- विनोद शर्मा, बसंत पुरी, पंकज यादव, दादू, गीत- मोनिका वर्मा, विष्णु कोठारी, तोषांत कुमार, संगीत- तोषांत कुमार एवं मोनिका वर्मा, म्यूज़िक अरेंज़र- प्रफुल्ल बेहरा (कटक), सिंगर- सुनील सोनी, मोनिका वर्मा, तोषांत कुमार, पंडित विवेक शर्मा, चम्पा निषाद, शुभम साहू, विहान जंघेल, तारू साहू, बीजीएम फॉली- मनोहर यादव, मिक्सिंग एंड मास्टरिंग 5.1 मिलन स्टूडियो कटक, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, सॉग एडिटर- अशोक हियाल, असिस्टेंट एडिटर- तूषार ठाकुर, गिंबल- आर्यन एस.एस., डीआई- ह्यूमिंग बर्ड वी.एफ.एक्स. मुम्बई, वी.एफ.एक्स.- प्रवीर दास, मेकअप- विलास राउत एवं कृष्णा, आर्ट- तोमन व अशोक गौर, फाइट मास्टर- मधुसूदन (मधु अन्ना) हैदराबाद एवं संजू यादव, ग्राफिक्स- मंडल स्टूडियो रायपुर, पोस्ट प्रोडक्शन आद्या फ़िल्म स्टूडियो रायपुर, साउंड डिज़ाइन- प्रतीक्षा वेव्स, फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर- मां फ़िल्म्स (तरूण सोनी), यू ट्यूब मैनेजर- भावेश कुमार साहू एवं अशोक हियाल।