मिसाल न्यूज़
रायपुर। स्वच्छ भारत अभियान और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा 2024” पखवाड़े के तहत डॉ अजय सहाय एवं उनकी टीम द्वारा सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दूरदर्शन केन्द्र रायपुर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सफाई कर्मियों के अलावा केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सम्पूर्ण चेकअप के साथ साथ सभी की ईसीजी एवं ब्लड शुगर जांच भी की गई। आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं।
स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उपमहानिदेशक एवं केंद्र प्रमुख संजय मिश्रा ने सर्वप्रथम अपना चेकअप करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिशासी प्रदीप पाठक, नीलम सोना, कैमरामैन ग्रेड वन संतोष अवस्थी सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में रायपुर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. अजय सहाय ने लोगों को आवश्यक हेल्थ टिप्स भी दिए।