विधानसभा में अटल श्रीवास्तव का सवाल- वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों को महतारी वंदन का पैसा काटकर क्यों दिया जा रहा…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज विधानसभा में सवाल उठाया कि पूर्व में वादा किया गया था कि महतारी वंदन योजना का लाभ सभी को मिलेगा। फिर जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है उन्हें 500 रुपये काटकर क्यों दिया जा रहा है?

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव का सवाल था कि प्रदेश में कितनी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है? महतारी वंदन योजना प्राप्त करने की पात्रता क्या थी और किस अंतिम अवधि से विवाहित महिलाओं को आवेदन हेतु पात्र माना गया है? क्या शेष महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त होगा? अगर होगा तो कब से होगा और नए आवेदन की प्रक्रिया कब से प्रारंभ होगी?

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की ओर से जवाब आया कि प्रदेश में जनवरी 2025 की स्थिति में महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन करने वाली कुल 69 लाख 69 हजार 399 महिलाएं योजना का लाभ लिए जाने हेतु पात्र थीं, जिन्हें भुगतान अनुमोदित किया गया है। 20 फरवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए आवेदन के प्रकरणों में कैलेण्डर वर्ष अर्थात् 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली तथा पात्रता एवं अपात्रता संबंधी मापदंड को पूरा करने वाली विवाहित महिलाओं को पात्र माना गया है। महतारी वंदन योजना से विभाग के आंकलन अनुसार सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। नये हितग्राहियों को शामिल किए जाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यह वादा किया गया था कि महतारी वंदन योजना का लाभ सभी को मिलेगा। फिर जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है उन्हें 500 रुपये काटकर क्यों दिया जा रहा है? कांग्रेस विधायक स्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं को महतारी वंदन की पूरी 1 हजार राशि मिलनी चाहिए। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि इस बात की चिंता करने के लिए हमारी सरकार है। भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कांग्रेस विधायकों की तरफ कटाक्ष करते हुए कहा कि आप लोगों ने भी महिलाओं को 500 रुपये देने का वादा किया था। अपनी सरकार के रहते में क्यों नहीं दे पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *