रायपुर। लायरा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘इश्क मा रिस्क हे’ के पोस्टर का विमोचन राजधानी की एक होटल में प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ की नई सिनेमा नीति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान फिल्म के निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, एक्टर मन कुरैशी, मशहूर निर्देशक सतीश जैन, मनोज वर्मा, ‘इश्क म रिस्क हे’ के निर्देशक आलेख चौधरी, मनोज वर्मा, उत्तम तिवारी और कांग्रेस नेता नितिन भंसाली उपस्थित थे।