मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रीति उपाध्याय एवं कुणाल शुक्ला लिखित किताब ‘बस्तर टाइगर’ का विमोचन कल राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित एक सितारा हॉटल में हुआ। ‘बस्तर टाइगर’ झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा पर केन्द्रित है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मंच पर शहीद महेन्द्र कर्मा के बेटे छविन्द्र कर्मा, ‘आज की जनधारा’ अख़बार के संपादक सुभाष मिश्रा तथा प्रकाशक सुधीर शर्मा मौजूद थे। अपने पिता के साथ जीवन के जिन अनमोल क्षणों को जिया उस पर छविन्द्र कर्मा विस्तार से बोले। सुभाष मिश्रा ने कहा इस किताब की प्रस्तावना लिखने का मुझ पर दायित्व था। काफ़ी अध्ययन के बाद प्रीति व कुणाल ने यह किताब तैयार की है। सुधीर शर्मा ने कहा कि कुणाल शुक्ला एक निडर लेखक हैं। वे लिखने का जोखिम उठाते रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन गौरव गिरिजा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ शासन के सलाहकार गौरव व्दिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुशील त्रिवेदी, कवि एवं गीतकार मीर अली मीर, वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार सोनी, वरिष्ठ नेता अंजय शुक्ला, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला समेत बड़ी संख्या में राजनीति, मीडिया एवं साहित्य जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।