मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर नगम ने आज महारजबंध तालाब की जमीन पर हुए एक अवैध निर्माण को तोड़ गिराया। 1500 वर्ग फुट जमीन पर यह अवैध निर्माण अभिषेक शुक्ला ने कर रखा था। कब्जाधारी को एक सप्ताह के भीतर स्वतः अपना अवैध कब्जा हटा लेने बाबत नोटिस दिया गया था। उसने कब्जा नहीं हटाया। नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज तहसीलदार मनीष देव साहू एवं नायब तहसीलदार प्रवीण परमार के नेतृत्व में जोन 6 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियन्ता एस. पी. त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता अतुल चोपड़ा, उप अभियन्ता हिमांशु चंद्राकर की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहययोग से उक्त अवैध कब्जे को तोड़ गिरवाया।