मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राजधानी रायपुर के स्काई वॉक एवं एक्सप्रेस वे को लेकर पिछली भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली तो उठा दी, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अब आपकी सरकार क्या करेगी तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए।
रविन्द्र चौबे आज राजीव भवन में छत्तीसगढ़ सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रख रहे थे। अपनी बात कहते-कहते चौबे राजधानी रायपुर के चार साल से अधिक समय से आधे-अधूरे बनकर पड़े स्काई वॉक एवं एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए। चौबे ने कहा कि सब पिछली भाजपा सरकार का किया धरा है जो कि स्काई वॉक किसी काम नहीं आ पाया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने रायपुर में जो एक्सप्रेस वे बनवाया वो भी धंस गया था। चौबे से यह सवाल करने पर कि अनुपयोगी हो चुके स्काई वॉक को मिटाकर क्या आपकी सरकार एक और उपलब्धि अपने खाते में दर्ज करना चाहेगी, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। इसके अलावा पत्रकार सूरक्षा कानून को लेकर सवाल हुआ तो इसका भी ठोंस जवाब उनके पास नहीं था।