रायपुर। स्थानीय वृन्दावन हॉल सिविल लाइन में जेके फिल्म्स एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘वैदेही’ के बैनर तले वैदेही नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश की अलग अलग क्षेत्रों की 13 महिला विभूतियों का सम्मान किया गया। आयोजन प्रमुख सुभाषिनी जॉर्ज ने बताया कि समारोह की शोभा बढ़ाने एक्ट्रेस एवं कवयित्री श्रीमती सायरा जीनत अहसान कुरैशी मुम्बई से यहां आई हुई थीं। श्रीमती कुरैशी ने अपने अनुभवों को सामने रखते हुए सम्मानित महिलाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने हास्य कविता एवं गजल भी पेश की। इस अवसर पर आगामी रिलीज़ होने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘वैदेही’ के पोस्टर का विमोचन भी हुआ। भावना पांडे, पुष्पलता कौशिक, कविता वासनिक,कुमकुम झा, शोभा, सीमा सिंह,पिंकी दोषी, कुंती राय, संगीता निषाद, रंभा वस्त्रकार, राशि ,मधुबाला देवांगन, स्वाहिला अली जैसी हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नीतू सिंह, जय बाला तिवारी, मीनाक्षी टुटेजा, रूना शर्मा ,निशा यादव एवं शिल्पा उपस्थित थीं।