रायपुर। श्री राम नगर फेस 2 के गोल्डन ग्लोरी रेसिडेंसी के समीप क्षेत्रवासियों के साथ रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़ कर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क गोल्डन ग्लोरी रेसिडेंसी से मुख्य सड़क तक जोड़ी जायेगी जोकि लगभग 400मीटर तक की रेंज में होगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे, काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज, सुनील बदरिया, प्रदीप मारू, केशरी डोंगरवाल, अरविंद भट्ट, आर. एस.ध्रुवांसी, यशवंत निखाड़े, के प्रसाद, के. एल. नाहटा, पूजा जैन, संगीता नाहटा, पी लहरी, सुबोध जैन, रमेश बजाज, अर्चना लाहोटी, हरीश जग्गी, रमेश बजाज,नम्रता दुबे, निवेदिता लहरी, भारती भोर एवं दिनेश साहू उपस्थित थे।