मिसाल न्यूज़
टीवी सीरियलों की दुनिया से जुड़े सुभाष जायसवाल इन दिनों छत्तीसगढ़ी फ़िल्म बनवास के निर्देशन में व्यस्त हैं। मूलतः बिलासपुर निवासी सुभाष पिछले 20 वर्षों से मुम्बई में रह रहे हैं।
मुम्बई में रहते हुए सुभाष ने बालाजी टेली फिल्म से शुरुआत की। इसके अलावा स्टार प्लस, सोनी टीवी, जी-टीवी, कलर्स चैनल के प्रोजेक्ट से भी जुड़े रहे। सर्वप्रथम उन्हें लाइफ-ओके चैनल के लिए ‘गुलाम’ नामक टीवी सीरियल को निर्देशित करने का मौका मिला था। फिर चर्चित धारावाहिक ‘महक’ जो कि जी-टीवी में प्रसारित होता था, उसमें भी बतौर निर्देशक जुड़े रहे। ‘कृष्णा चली लंदन’, ‘सरस्वती चंद्र’, ‘गुड्डन’, ‘क्यूं रिश्तों में खट्टी बातें’, ‘अफसर बिटिया’, ‘यहां मैं घर-घर खेली’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, ‘पिंजरा’ जैसे सीरियलों के भी निर्देशन पक्ष से जुड़े रहे। इस समय वे छतीसगढ़ में रहते हुए निर्माता-एक्टर दीपक जिन्दवानी की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बनवास’ निर्देशित कर रहे हैं।