विधायक जुनेजा एवं पार्षद जगत ने किया 21 लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने सिविल लाइन वार्ड में 21 लाख की लागत से होने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान सिविल लाइन वार्ड के पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज एवं नागरिकगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास के समीप बसी बस्ती के चारों ओर जहां पर कोचिंग संस्थानों की संख्या अधिक है वहां डामरीकरण हो जाने के बाद सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। 9.50 लाख की लागत से सिविल लाइन की मुख्य सड़क एवं 10.50 लाख की लागत से जल संसाधन विकास कार्यालय के समीप उत्कल बस्ती की सड़कों का डामरीकरण कार्य किया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान सब्बीर खान,कमलेश नाथवानी, कुमार यादव, तितली दीप, बाबा मसी, पी एस भटनागर,अतुल श्रीवास्तव, कमल भंडारी, रामकुमार शुक्ला, अतरचंद केशरवानी, अजय शुक्ला, कमल व्यास, विकास दुबे, अभिनव भारतध्वज, रवि तिवारी, उत्कल बस्ती के धनिया निहाल, नूरा नायक, यशोदा निहाल, हेमंत भारती, बेंजामिन तांडी, सतभामा नायक, नेहा सोनी,सरिता तांडी,शकुन सिक्का एवं तनुजा जाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *