मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘बी.ए. फाइनल ईयर’ के प्रोड्यूसर की जगह पर राज वर्मा का नाम दर्ज हो गया है। वर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म के डायरेक्टर प्रणव झा हैं। झा अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से फ़िल्म का निर्माण करने स्वतंत्र रहेंगे। फिल्म निर्माण में मेरा कोई सीधे हस्तक्षेप नहीं होगा। मैं केवल मदद के तौर पर सामने आया हूं। हम निर्माता बलराम साहू का हाथ बंटा रहे हैं। जनवरी से इस फ़िल्म का शूट चल रहा है। जल्द ही इसका अंतिम शूट हो जाएगा। ‘बी. ए. फाइनल ईयर’ इसी साल प्रदर्शित होगी। उल्लेखनीय है कि राज वर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दूल्हा राजा’ बना रहे हैं। इस फ़िल्म के वे न सिर्फ हीरो हैं बल्कि डायरेक्शन भी इन्हीं का है।