रायपुर। भाजपा नेता राम प्रजापति ने शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान को मेले के लिए दे दिए जाने का कड़ा विरोध किया है। एक बयान में राम प्रजापति ने कहा कि शंकर नगर, अनुपम नगर, गायत्री नगर एवं गीतांजलि नगर क्षेत्र के लोग बीटीआई मैदान का उपयोग खेलकूद के लिए करते आ रहे हैं। बीच-बीच में यह मैदान जन भावनाओं को किनारे रखते हुए मेले व अन्य गतिविधियों के लिए दे दिया जाता है। इससे मैदान हमेशा से दुर्दशा का शिकार होते रहा है। जब-जब यहां मेला लगता है गंदगी पसरी रहती है। मेले के कारण शाम व रात में यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति अलग निर्मित हो जाती है। प्रजापति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस पर रोक नहीं लगी तो नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।