रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने मदर टेरेसा वार्ड अंतर्गत तेलीबांधा के बीएसयूपी कॉलोनी में पार्षदों की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों के साथ 30 लाख के नव निर्माण सामुदायिक भवन का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। यह भवन बनने से वार्ड के रहवासी अपने सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य निशुल्क कर सकेंगे। जुनेजा ने क्षेत्रवासियों की मांग पर 5 लाख के शेड निर्माण कार्य की घोषणा की। नागरिकों ने नाली साफ न होने की शिकायत की जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा होती है। विधायक ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर सफाई गैंग लगाकर सफाई कराने कहा। उन्होंने सड़कों के डामरीकरण, क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने एवं पानी की आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पार्षदगण आकाश तिवारी, शीतल कुलदीप बोगा, अमितेश भारद्वाज, तरुणेश परिहार, रितेश त्रिपाठी, पुरषोत्तम बेहरा, एल्डरमैन सुनील छ्तवानी, सुनील भूवाल तथा संजय सोनी, कमल घृतलहरे,दीपा बग्गा, मनोज राठी, सेवक महानंद, शनाशा परवीन, अक्कू नाग,गजा यादव, दिनेश साहिस, गौतम बाघ, रसिक बाघ, भास्कर नायक, विक्की रात्रे, मंगल सोना, वैदी नायक, थिपो नायक, बनिता तांडी, श्यामा बाघ, मीना साहू, मालती नायक, कुसुम बाघ, उषा बाघ, लक्ष्मी यादव, भारती निहाल, कारूणी बाघ एवं रेवती बाघ सहित उपस्थित रहे।