जल जीवन मिशन कार्याें में वन टू का फोर… मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर को किया गया ब्लैक लिस्टेड…

● फर्जी दस्तावेज का उपयोग… ज्वाईंट वेंचर वाले निविदाकारों को नोटिस

मिसाल न्यूज़

रायपुर। जल जीवन मिशन संचालक द्वारा मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर, रायपुर को राज्य के समस्त जिलों में जल जीवन मिशन से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है। साथ ही कोई निविदाकार यदि मेसर्स बंसल इन्फ्रास्ट्रक्चर के अनुभव प्रमाण पत्र का उपयोग ज्वाईंट वेंचर के रूप में करते हैं तो उन्हें भी अपात्र करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यालय में उपलब्ध निविदा दस्तावेजों के अनुसार मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा पूर्व आमंत्रित मल्टीविलेज स्कीम की 12 निविदाओं में 08 ठेकेदारों के साथ र्ज्वाइंट वेंचर किया गया है। उक्त निविदाओं निविदाकारों द्वारा शपथ पत्र के साथ जो मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किये गये हैं, प्रथम दृष्टया त्रुटिपूर्ण होने की आशंका के कारण उन अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए Executive Engineer, P.H. Division संबलपुर एवं भवानीपटना, ओडिशा को विशेष वाहक द्वारा भेजते हुए इसकी सूचना मिशन संचालक, जल जीवन मिशन, ओडिशा को दी गई। कार्यपालन अभियंता, सम्बलपुर, ओडिशा के द्वारा अवगत कराया गया है कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा मल्टीविलेज स्किम के निविदाओं में संलग्न अनुभव प्रमाण पत्र- “Construction of Balance work for Supply of Drinking Water to Rairakhol & its adjoining areas from River Mahanadi at Kiakata” उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। इस प्रकार यह प्रमाणित होता है कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा निविदा दस्तावेजों में फर्जी एवं कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया गया, जो अत्यंत गंभीर अपराधिक कृत्य है। इस संबंध में जल जीवन मिशन द्वारा मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर रायपुर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।

जल जीवन मिशन अंतर्गत ठेकेदार मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर (पंजीयन क्र. CGeR13372) के द्वारा मल्टीविलेज योजनाओं की निविदाओं में फर्जी पेपर लगाकर ज्वाईट वेंचर्स दिये जाने की शिकायतें सामने आई हैं। 12 मई 2023 को लिखित में भारी भरकम राशि की वसूली की शिकायत को भ्रष्टाचार निवारण समिति रायपुर ने गंभीरता से लिया। शिकायती पत्र  में पाया गया कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा जल जीवन मिशन की MVS योजनाओं जैसे – मंगलापासीद MVS (मे. गणेश कंस्ट्रक्शन), बिटकुली MVS (मे.संजय अग्रवाल), जेवरा-सिरसा MVS (मे. वेस्ट इंडिया कंपनी), कनेरी MVS (मे. सूर्या इंटरनेशनल), खरवाय MVS (मे. रेखचंद अग्रवाल), गिरौदपुरी MVS (मे. रत्ना खनिज उद्योग), समोदा-अछोला MVS (मे. जय बंजरंग कंस्ट्रक्शन), अगमधाम MVS (मे. राधेश्याम अग्रवाल) को ज्वाईंट वेंचर देकर निविदाओं में सांठ-गांठ किया किया गया। इन सभी ठेकेदारों को भी नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *