मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ 2 जून को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। निर्माता विवेक गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए एक मसाला फ़िल्म में जो कुछ होना चाहिए वह सब कुछ इसमें है।
विवेक गुप्ता ने कहा कि निर्देशक अनुपम भार्गव मेरे पास कुछ कहानियां लेकर आए थे। ‘कृष्णा अनुज’ का कॉसेप्ट मुझे सबसे अच्छा लगा। यह दो दोस्तों की कहानी है। हंसी मजाक से भरपूर और आज की जनरेशन को अट्रैक्ट करने वाली फ़िल्म है। एक्शन स्टार दिलेश साहू कृष्णा और अनिरुद्ध ताम्रकार अनुज के रोल में नजर आएंगे। साथ ही काजल सोनबेर और दिया वर्मा भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी। इस फिल्म में भी आपको शर्मा सिंह बघेल (अनुपम भार्गव) की भी कॉमेडी देखने को मिलेगी। विवेक कहते हैं कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रति मेरा शुरु से ही रुझान रहा है। रीजनल कंटेंट में बहुत स्कोप होता है। उम्मीद है कि ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ दर्शकों को पसंद आएगी। मैं आगे भी छत्तीसगढ़ी फिल्में बनाना जारी रखूंगा।