रायपुर। राजा तलाब क्षेत्र में महारानी अहिल्या बाई होलकर की जयंती मनाई गई। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने धनगर समाज के साथ राजमाता अहिल्या बाई होल्कर के प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही जय हो अहिल्या बाई हिंदी गीत के पोस्टर विमोचन कर गायिका दीपिका व दीक्षा धनगर को बधाई दी। जुनेजा ने धनगर समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पा माला पहनाकर सम्मानित किया। जयंती अवसर पर वराडे धनगर समाज द्वारा राहगीरों के लिए स्वल्पाहार एवं फल की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष सुब्बाराव सावरकर, सुब्रत डे, तरुनेश परिहार ,जीवन धनगर, गणपत राव खराने, पारस गौतम,लालेश धनगर, मुकेश धनगर, बृजेश धनगर, दीपक खराने, निखिल प्रधान, देवा विनोदिया रमन, हैदर अली, विकास, अजय चौधरी, सौरव वर्मा, होमेन्द्र सिन्हा, कमल घृतलहरे, विजय सिक्का उपस्थित थे।