मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर मोहित साहू ने आज रात अचानक ऐलान किया कि वे 2024 में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। उल्लेखनीय है कि मोहित साहू के एन. माही प्रोडक्शन के बैनर तले इन दिनों नवोदित स्टारर अमलेश नागेश वाली वाली फ़िल्म ‘गुइयां’ का निर्माण हो रहा है। इस फ़िल्म का अधिकांश हिस्सा शूट हो चुका है। मोहित ने कहा कि ‘जानकी’ उनके प्रोडक्शन हाउस की आखरी फ़िल्म होगी।
मोहित साहू सन् 2017 में फ़िल्म ‘मोर जोड़ीदार’ से फ़िल्म निर्माण क्षेत्र में उतरे थे। इस फ़िल्म में मन कुरैशी एवं मोहित के छोटे भाई दिलेश साहू मुख्य भूमिका में थे। ‘मोर जोड़ीदार-1’ के बाद मोहित साहू के प्रोडक्शन हाउस एन. माही के बैनर तले ‘लव दीवाना’, ‘मोर जोड़ीदार-2’, ‘घर परिवार’, ‘3 ठन भोकवा रिटर्नस’, ‘शक्ति द पॉवर’, ‘रजनी’ जैसी फ़िल्मों का निर्माण हुआ। इसके अलावा ‘लाल खदान’ तथा ‘द सेनिटाइज़र’ जैसी वेब सीरिज का निर्माण भी एन. माही ने किया। मोहित साहू ने खुद फ़िल्म ‘रामा’ के निर्देशन की घोषणा की थी और कहा था कि उनकी इस फ़िल्म के हीरो भी दिलेश होंगे। अब यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जा चुका है। ‘मिसाल न्यूज़’ व्दारा मोहित साहू से चर्चा करने पर उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि “हां 2024 में मैं फ़िल्म निर्माण क्षेत्र से पूरी तरह दूर हो जाऊंगा। इस साल दिवाली के बाद मेरे प्रोडक्शन हाउस की आख़री फ़िल्म ‘जानकी’ शूट होगी जिसे कौशल उपाध्याय निर्देशित करेंगे। ‘जानकी’ के हीरो दिलेश होंगे।” मोहित ने कहा कि “फ़िल्म निर्माण से संन्यास के बाद छत्तीसगढ़ी सिनेमा से वैसा ही लगाव रहेगा जैसा कि थियेटर जाकर फ़िल्म देखने वाले आम दर्शकों का होता है। फ़िल्म बनाना छूट सकता है देखना नहीं। 2017 से अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों तथा दर्शकों का मेरी फ़िल्मों को जो प्यार मिला उसके लिए मैं तहे दिल से उन सब का आभारी हूं।”