नगर निगम कई बड़े काम करने जारी करेगा बॉड, 80 ई बसें चलाने का प्लान, वीआईपी तिराहा कौशल्या माता के नाम

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि पुराना नगर निगम, भैंसथान, हिन्द स्पोर्टिंग मैदान एवं बालाजी हॉस्पिटल के बाजू टिकरापारा में खाली पड़ी ज़मीनों के समुचित उपयोग के लिए नगर निगम 250 करोड़ का बॉड जारी करेगा। नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा मैग्नेटो मॉल के ठीक पहले पड़ने वाले वीआईपी तिराहे का नामकरण माता कौशल्या के नाम पर होगा।

एमआईसी की बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सहयोग से 200 करोड़ का बॉड वाला फार्मूला रायपुर शहर में लागू करेंगे। इसमें 52 करोड़ की सब्सिडी भी मिलेगी। पूर्व में इंदौर नगर निगम यह फार्मूला लागू कर चुका है जिसमें वह सफल भी रहा है। बॉड से ही रायपुर शहर में 80 ई बसें चलाई जाएंगी। पूर्व में नगर निगम व्दारा तय किया जा चुका है कि एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वीईपी रोड का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर होगा। आज तय हुआ कि वीआईपी तिराहे का नामकरण माता कौशल्या के नाम पर होगा। इसके अलावा जमीन व मकानों पर जो चक्रवृद्धि ब्याज लगते रहा है उसे खत्म करने का निर्णय लिया गया।

एमआईसी की बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी समेत मेयर इन कौंसिल के सदस्यगण ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम पनाग, रितेश त्रिपाठी, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती अंजनी विभार,  श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, सुंदरलाल जोगी, सुरेश चन्नावार, अपर आयुक्त जयंत नाहटा, अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले, पंकज शर्मा, प्रभारी अपर आयुक्त एवं निगम सचिव विनोद पाण्डेय तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *