मिसाल न्यूज़
जानी-मानी लोक कलाकार एवं फ़िल्म एक्ट्रेस उर्वशी साहू 28 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘कबड्डी’ में ऐसी साहसी महिला के किरदार में नज़र आएंगी जो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सीधे जमीन एवं शराब माफिया से टकराती हैं। उर्वशी ‘कबड्डी’ को लेकर बेहद रोमांचित हैं। उनका कहना है कि कबड्डी छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में खेली जाती है। यह प्रयोग हमारे दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत करते हुए उर्वशी ने कहा कि “कबड्डी बड़ा गज़ब का अनुभव रहा। इसलिए कि कबड्डी 12 महिलाओं को पुरुषों के साथ खेलनी थी। सिनेमा के इतिहास में यह अपने आप में नवीनतम प्रयोग है। बेहद गर्म मौसम में ‘कबड्डी’ का शूट चला। कुछ ऐसे मौके भी आए जब पानी के बीच शूट चला। पैरों में गठान तक पड़ जाते थे। जब शूट खत्म होता तो मन में जबरदस्त उत्साह रहता कि हम बड़े स्तर की फ़िल्म करने जा रहे हैं। वैसे तो छत्तीसगढ़ी सिनेमा में मेरी और उपासना वैष्णव की जोड़ी कचरा-बोदरा के नाम से फेमस है पर ‘कबड्डी’ में रति और सती नाम की हम दो बहनें बनी हैं। मैं रति और उपासना सती। दोनों की शादी एक ही घर में सगे भाइयों से होती है। दोनों के पति को शराब की लत होती है। आगे हम महिलाओं का शराब और ज़मीन माफिया भैरव सिंह से सीधे टकराव होता है। टकराव की अंतिम परिणिति होती है कबड्डी। डायरेक्टर कुलदीप कौशिक जी के साथ ‘कबड्डी’ में काम करना कमाल का अनुभव दे गया।“
उर्वशी की आने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्में ‘अतरंगी’ एवं ‘तीजा के लुगरा’ हैं।