रायपुर। जिझोतिया ब्राह्मण समाज के महिला प्रकोष्ठ के सावन तीज मिलन का आयोजन न्यू शांति नगर स्थित शिव मंदिर में हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष निर्मल रिछारिया एवं विशेष अतिथि रतनेश तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक श्रीमती सुधा बाजपेई एवं श्रीमती वीना शर्मा थे l
यह पहला अवसर था जब बड़ी संख्या में समाज की नारी शक्ति एकत्र हुई। सभी महिलाओं ने रोचक गेम व प्रश्नोत्तरी का भी आनंद लिया l श्रीमती साक्षी तिवारी को सावन सुंदरी का ख़िताब दिया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती संध्या दुबे महत्वपूर्ण योगदान रहा l विपिन रावत विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा श्रीमती सुषमा रानी तिवारी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सुमंगला रिछारिया ने किया l
कार्यक्रम में श्रीमती संतोष रिछारिया, अर्चना तिवारी, अंजना पटेरिया, आभा पटेरिया, जयश्री पाठक, कल्पना पाठक, आशा रिछारिया, डॉ. लीना तिवारी, राखी अवस्थी, रंजना रावत, भारती पटेरिया, नीता शर्मा, रीता नायक, वंदना रावत, सरिता दुबे, अल्का पटेरिया एवं मिथलेश रिछारिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।