“कौआ कान ले गया…” को कर रही ईडी चरितार्थ, छापे पर कहीं और से हो रहे फैसले- विनोद वर्मा

मिसाल न्यूज़

रायपुर। ईडी के छापे की कार्यवाही से गुजरने के बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी कौआ कान ले गया कि कहावत को चरितार्थ कर रही है। ईडी से जुड़े लोगों की बुद्धि कहीं और से संचालित हो रही है। किसके यहां छापा मारना है यह फैसले कहीं और से हो रहे हैं।

राजीव भवन में आज प्रेस वार्ता में विनोद वर्मा ने कहा कि ईडी की टीम कल अचानक मेरे निवास में आ धमकी। बेटे की शादी में आए उपहार वाले जो लिफाफे थे उन्हें भी चेक करने में ईडी ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। मेरे खिलाफ एक पत्रिका में जो असत्य रिपोर्ट छपी थी ईडी ने उसे छापे के लिए आधार बना लिया। वह पत्रिका अपराध पर केन्द्रित पत्रिकाएं मनोहर कहानी एवं सत्य कथा की तरह है। उस पत्रिका को प्रकाशित करने वाली महिला के खिलाफ़ मेरे पास पर्याप्त प्रमाण हैं। मैं उनके खिलाफ़ कानूनी मुकदमा करूंगा। वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़े सपने पाल रखे हैं। कांग्रेस में प्रशिक्षण देने से लेकर चुनावी रणनीति बनाने में जो लोग संलग्न हैं उन्हें कैसे जेल में डाला जाए इसके पीछे उनकी बुद्धि काम कर रही है। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तानाशाही है कि विपक्ष नाम की संस्था बचे ही मत। वोट को कैसे अपनी तरफ किया जाए इसके लिए इनकी तरफ से अन्यान्य कोशिशें हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में इन्हें फिर से विधानसभा चुनाव में हार साफ दिखाई दे रही है, इसलिए केन्द्रीय एजेन्सियों के भरोसे ये चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। मुझे खुशी होगी कि मेरे खिलाफ़ ये एक भी सबूत लाएं। वर्मा ने कहा कि महादेव एप की बात है तो इससे जुड़े लोगों की उत्तरप्रदेश में जाकर तक गिरफ्तारी की गई है। ईडी के छापे को लेकर जिस चंद्रभूषण वर्मा की लगातार बात हो रही है वह मुख्यमंत्री या मेरा रिश्तेदार नहीं है। उससे मेरी मुलाक़ात ढाई साल पहले हुई थी। उसके संदिग्ध आचरण को देखते हुए मैंने उसे उसी समय कह रखा था मेरे नाम का इस्तेमाल किए तो मुकदमा दायर करूंगा। जेल भिजवाउंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *