पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के हाथों डॉ अजय सहाय को मिला इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवॉर्ड

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कोलकाता के राज भवन में आयोजित इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवॉर्ड समारोह में राजधानी रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सहाय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के हाथों सम्मानित हुए। विभिन्न क्षेत्रों में अति विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित होने वालों में डॉ. सहाय के अलावा बॉलीवुड के जाने-माने सिंंगर पद्मभूषण उदित नारायण, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ लालजी निर्मल, लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत एवं बुद्धांजली मार्ट के डायरेक्टर कैलाश मासूम शामिल थे।

डॉ अजय सहाय छत्तीसगढ़ एवं आसपास के राज्यों में ‘गरीबों के डॉक्टर’ तथा ‘गरीबों के मसीहा’ के नाम से मशहूर हैं। पिछले चार दशकों से डॉ सहाय देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा शिविर लगाते रहे हैं। जागरूकता अभियान चलाने के अलावा प्रेरक व्याख्यान देते हैं। इंफोटेनमेंट कार्यक्रमों में इनकी खास हिस्सेदारी रहती है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य माध्यमों से सुदूर ग्रामीण अंचलों में लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहे हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्रों, विशेषकर नक्सल प्रभावित इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं। समाज को स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध बनाने और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाईचारा और शांति बहाल करने में इनका योगदान अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। हाल ही में उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए मुम्बई में हुए एक गरिमामय आयोजन में डॉ. सहाय भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों भारत रत्न डॉ अम्बेडकर सम्मान से सम्मानित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *