ऑक्सीजोन के नाम पर हटाए गए दुकानदार मिले मुख्यमंत्री से… दुकान भूतल पर बनाकर देने की मांग…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। ऑक्सीजोन के नाम पर पंडरी रोड से हटाए गए 70 दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा कि व्यवस्थापन हेतु नई दुकान बनाकर देने के नाम पर नगर निगम डिमांड नोट जारी कर प्रत्येक दुकानदार से 4 लाख मांग रहा है। ऊपर से भूतल पर पार्किंग बनाकर प्रथम तल पर दुकान देने की बात कही जा रही है जो कि छोटा-मोटा व्यवसाय कर जीविका चलाने वाले दुकानदारों के साथ सरासर नाइंसाफी है। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि ये दुकानें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लाटरी सिस्टम से हमें मिली थी। स्वावलंबन योजना में नाम-मात्र की पंजीयन राशि को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है। नगर निगम व्दारा दुकानों को तोड़ गिराने की कार्यवाही को छह साल पूरा होने जा रहा है। दुकानदारों ने भूतल पर दुकान बनाकर देने तथा निर्माण लागत शुल्क नाम-मात्र का लेने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से उमेश नामदेव, परेश चौहान, के.के. अवधिया एवं सलीम खान शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सिक्ख समाज का प्रतिनिधि मंडल भी मुख्यमंत्री से मिलकर अविलंब दुकानदारों का व्यवस्थापन करवाने की मांग कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *