मिसाल न्यूज़
रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लिए ‘मोदी की गाारंटी’ नाम वाला भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में वादे किए गए हैं कि कृषक उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये समर्थन मूल्य पर की जाएगी। महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 1 लाख सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भाजपा की सरकार बनते ही रुके हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर प्रदान करेंगे। तेंदूपत्ता का संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक बोरा होगा।दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरुआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत स्वास्थ्य बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। प्रदेश वासियों को राम लला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या लेकर जाएंगे।
घोषणा पत्र के अन्य प्रमुख बिन्दू-
0 पीएससी घोटाले की जांच होगी। सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया यूपूएससी की तर्ज पर सुव्यस्थित की जाएगी
0 छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा
0 नेशनल कैपिटल रीजन दिल्ली (एन.सी.आर.) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवंं संतुलित विकास करेंगे
0 नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाकर राज्य में 6 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे
0 रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत कर बी.पी.एल. वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाक 50 हजार का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी करेंगे
0 छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायेरक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलाउंस प्रदान करेंगे
0 भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे
0 भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे
0 भ्रष्टाचार पर प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे
0 छत्तीसगढ़ के हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस (सी.आई.एम.एस.) तथा हर लोकसभा क्षेत्र में आई.आई.टी. की तर्ज पर छ्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (सी.आई.टी) का निर्माण करेंगे
0 इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन कर देशी व विदेशी कंपनियों में निवेश आमंत्रित करेंगे
0 सरकार तुंहर दुवार योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती कर प्रभावी घर पहुंंच सार्वजनिक सेवा सुनिश्चित करेंगे
0 प्रदेश में 1 हजार किलोमीटर लंबी शक्ति पीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ की 5 शक्ति पीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोड़ने का काम करेंगे
घोषणा पत्र के प्रस्तावना पर घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने प्रकाश डाला। घोषणा पत्र जारी होने के अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, केन्द्रीय मंत्री मनसुख भाई मांडविया, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंंदेल, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, केन्द्रीय मीडिया संयोजक सिध्दार्थनाथ सिंह, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख , सदस्य सचिव पंकज झा, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवरतन शर्मा तथा आभार प्रदर्शन अमर अग्रवाल ने किया।