रायपुर। रायपुर दक्षिण सीट से मनोज सिंह ठाकुर ने कांग्रेस टिकट के लिए दावा ठोंका है। ठाकुर न सिर्फ वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, बल्कि अधिवक्ता के रूप में भी उनकी अलग पहचान है।
मनोज सिंह ठाकुर का कहना है कि सामान्यत: सभी पार्टी का अपना-अपना वोट बैंक होता है। यदि किसी साफ,स्वच्छ, निर्विवाद, चर्चित सामाजिक एवं विविध संगठनों से जुड़े व्यक्ति को टिकट दिया जाए तो जनमानस का झुकाव उसकी तरफ होते नज़र आता है। मैं बरसों से कांग्रेस में सेवा देते आ ही रहा हूं, विभिन्न संगठनों से जुड़े रहते हुए समाज में भी योगदान देते रहा हूं। 27 वर्षों प्राईवेट स्कूल क्षेत्र से मेरे जुड़े रहने के कारण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व स्टूडेंट से मुझे समर्थन मिलेगा। रायपुर दक्षिण में ठाकुर समाज के मतदाताओं की काफी बड़ी संख्या है। ठाकुर क्षत्रिय राजपूत समाज को भाजपा अपना वोट बैंक मानती रही है। ऐसे में नये राजनीतिक समीकरण के हिसाब से भी पार्टी मेरे नाम पर विचार कर सकती है।