रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा व्दारा सरयूपारीण सभा भवन भाटागांव में 29 जून से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सरयूपारी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि कथा के मुख्य यजमान विष्णुदत्त मिश्रा परिवार है। प्रसिद्ध कथा वाचक श्री शिवेंद्रमणि त्रिपाठी कथा कहेंगे। 29 जून को प्रातः 8.45 बजे कलश यात्रा समाज के भवन से निकलकर फिल्टर प्लांट के बाजू हनुमान मन्दिर जायेगी। फिर वेद व्यास पीठ का पूजन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगी। रात्रि 8 बजे भोजन भंडारा होगा।