मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू व्दारा निर्मित एवं डायरेक्टर आनंद दास मानिकपुरी व्दारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ए ददा रे’ में मनोज यदु शराबी की भूमिका में नज़र आए हैं। मनोज बताते हैं- “इस फ़िल्म में मैंने गोलन का किरदार निभाया है और चंदन पटेल ने मेरे भतीजे खिलावन का। हम दोनों से ही कहानी में नया मोड़ आता है।“
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान मनोज यदु ने बताया कि “मैं तुलसी (नेवरा) गांव से हूं। बचपन से ही अभिनय का शौक रहा। स्कूल के दिनों में लगातार नाटकों में हिस्सा लेते रहा था। स्कूली जीवन में अच्छे अभिनय के लिए कई बार प्राइज़ मिला। कॉलेज़ की पढ़ाई पूरी होने के बाद तय कर चुका था कि एक्टिंग में ही आगे बढ़ना है। 2016 में मैंने ‘बिग छत्तीसगढ़िया’ नाम से यू ट्यूब चैनल शुरु किया। इसमें आपको ढाई सौ से ऊपर कॉमेडी वीडियो देखने मिल जाएंगे। क़रीब सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। मेरी कॉमेडी वेब सीरीज़ ‘कंजूस’ को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया। यह 5 एपिसोड में है। इसमें मैंने पिता का किरदार निभाया है। एक्टर एवं डायरेक्टर आनंद दास मानिकपुरी जब मुझे ‘कंजूस’ में देखे तो कहा कि तूम्हें अपने प्रोजक्ट में ज़रूर लूंगा। उन्होंने अपनी दो शॉर्ट मूवी ‘हाय रे मोबाइल’ एवं ‘शौचालय प्रेम कथा’ में मुझे लिया। साथ ही उन्होंने यह भी कह रखा था बड़े पर्दे के लिए जब भी सिनेमा बनाउंगा उसमें भी तूम्हें ज़रूर लूंगा। ‘ए ददा रे’ में मुझे एक महत्वपूर्ण रोल देकर उन्होंने अपना वायदा निभाया। मेरा रोल गोलन का है तो भतीजे का किरदार चंदन पटेल ने निभाया है। रात में हम दोनों हल्के-फुल्के नशे में जब अपने गांव की तरफ लौट रहे होते हैं तो सूनसान इलाके में भूत दिखता है और बस यहीं से फ़िल्म की कहानी में एक नया मोड़ आता है।“
मनोज यदु आगे कहते हैं- “आनंद जी पूर्व में सीमित साधनों में ‘सरई’ जैसी फ़िल्म बनाकर अपनी योग्यता को साबित कर चुके हैं। ‘सरई’ को सफलता मिलने के बाद उन्होंने और दुगने उत्साह से ‘ए ददा रे’ बनाई है। बिना किसी टेंशन के यह फ़िल्म पूरी हुई। आनंद जी के प्रोजेक्ट में काम करने की भरपूर आज़ादी होती है। यही कारण है इस फ़िल्म से जुड़े हर आर्टिस्ट ने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है।“