मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम अफसरों ने आज निगम मुख्यालय में मोर मकान मोर आस (पीएम आवास योजना) हितग्राहियों की बैठक ली। हितग्राहियों की समस्याएं सुनने के बाद अफसरों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि दलदलसिवनी, कचना एवं लभांडी में रहने वाले प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने सड़क, बिजली एवं पानी जैसी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने हितग्राहियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिनस्थ अफसरों को निर्देशित किया था कि तत्काल हितग्राहियोंके साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनें। साथ ही समस्याओं के निराकरण की दिशा में तत्काल पहल करें। निगम कमिश्नर के निर्देश पर अपर कमिश्नर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, जोन 9 कमिश्नर संतोष पाण्डेय एवं कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर ने आज हितग्रााहियों के साथ बैठक की और सिलसिलेवार उनकी समस्याओं को सुना। हितग्राहियों ने सफाई एवं पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं होने तथा आवाजाही वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने संबंधी समस्याएं सामने रखी। इस पर अपर कमिश्नर ने निर्देश दिये कि मुख्य अभियंता जोन कमिश्नरों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण कर वहां के रहवासियों से चर्चा कर समस्याओं की जानकारी लेंगे। जो समस्याएं निगम मुख्यालय स्तर पर हल हो सकती हैं उनका समाधान निगम मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा। जोन स्तर पर समाधान होने वाली समस्याओं का निदान जोन कमिश्नरों द्वारा किया जायेगा।